Premanad प्रेमानंन्द महाराज पुन: शुरु करेंगे यात्रा!

Share in Your Feed

Premanad प्रेमानंन्द महाराज पुन: शुरु करेंगे यात्रा NRI GREEN सोसाइटी के अध्यक्ष पहुँचे प्रेमानन्द महाराज जी के पास और माफ़ी माँगते हुए फिर से यात्रा शुरू करने का निवेदन किया।

उन्होंने बताया कि प्रेमानन्द जी की 10 वर्षों से पहले से जो पद यात्रा चली आ रही है उसको अनवरत ज़ारी रखें और वो ख़ुद भी उनके भक्त हैं। उनके दर्शन करते रहे हैं। #live24indianews

पूरी सोसाइटी वाले अपनी ग़लती को मानकर उनके प्रति सम्मान ज़ारी करते हुए रिक्वेस्ट किया कि पदयात्रा फिर से शुरू करें।

बताया कि कुछ YOUTUBERS फेमस होने के चक्कर में वहाँ चबूतरे पर पटाख़े फोड़ दिए थे जिसकी वजह से सोसायटी वालों को दिक़्क़त हुई थी।

महाराज जी ने भी ब्रजवासियों को हाथ जोड़कर निवेदन किया आप सब इस बात का दुःख न करें, हम सबको प्रेम करते हैं और हमारी भक्ति से किसी को भी ठेस न पहुँचे। Live24indianews

इसे भी पढ़ें : वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज की रात्रि पदयात्रा का विरोध।


Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *