UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। थाना लिसाड़ी गेट के उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मौलाना शाकिर की पत्नी अर्शी उनकी दाढ़ी से नाराज होकर अपने क्लीन शेव देवर साबिर के साथ फरार हो गई। शाकिर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी ने दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाया, और इनकार करने पर वह तीन महीने पहले नकदी और जेवरात लेकर भाग गई।
दाढ़ी को लेकर विवाद
शाकिर का निकाह सात महीने पहले इंचौली की अर्शी से हुआ था। शादी की पहली रात ही अर्शी ने दाढ़ी कटवाने को कहा, जिसे शाकिर ने धार्मिक विश्वास के चलते ठुकरा दिया। अर्शी ने अल्टीमेटम दिया, “दाढ़ी या मुझे चुनो।” इसके बाद उसकी नजदीकियां देवर साबिर से बढ़ गईं, जो क्लीन शेव रहता था। दोनों की प्रेम कहानी परिवार से छिपी रही, और तीन महीने पहले वे फरार हो गए।
पुलिस की तलाश
शाकिर ने पहले परिवार की इज्जत के लिए चुप्पी साधी, लेकिन अब थक-हारकर पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने अर्शी और साबिर के फोन सर्विलांस पर डाले, और उनकी लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। मेरठ पुलिस जल्द ही एक टीम लुधियाना भेजेगी। शाकिर ने पुलिस को रिकॉर्डिंग सौंपी और अपनी हत्या का अंदेशा भी जताया।
परिवार में हड़कंप
शाकिर ने बताया कि अर्शी खुले विचारों की थी और उनकी दाढ़ी को लेकर लगातार विवाद होता था। उन्होंने शादी से पहले दाढ़ी की बात स्पष्ट की थी, फिर भी अर्शी ने निकाह किया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है। यह मामला मेरठ में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also Read: पहलगाम हमले से आहत नेहा खान ने अपनाया सनातन धर्म, अब नेहा शर्मा के नाम से जानी जाएंगी