जालौर, सायला: भैरू सिंह खेतलावस
ग्रामीणों और सरपंच हाजा राम चौधरी ने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का जताया आभार
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2024 -25 के अनुसरण में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतलावास में 2 कक्षा- कक्षों के लिए 27.80 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए सरपंच हाजा राम चौधरी और समस्त ग्रामवासियों ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर जी गर्ग का आभार जताया, सरपंच हाजा राम जी चौधरी ने बताया कि मंत्री महोदय ने विद्यालय में कक्षा कक्ष की कमी को देखते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई इस से विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी पूरी हो गई, इसलिए ग्रामवासियों ओर विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है, खेतलावास के ग्रामवासियों और सरपंच हाजा राम चौधरी ने मंत्री महोदय का खूब खूब आभार जताया l