पत्नी ने की 5 शादियां, अब देवर संग फरार, पति को जान का खतरा

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला पर पांच शादियां करने और अब अपने पांचवें पति को छोड़कर अपने देवर के साथ फरार होने का आरोप लगा है। पीड़ित पति पंकज अग्रहरी ने अपनी पत्नी गुड़िया पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पंकज का दावा है कि उसकी पत्नी ने न केवल उसका घर लूट लिया, बल्कि उसे और उसके माता-पिता को घर से बेघर कर दिया।

पति की दुखभरी दास्तां

राधानगर थाना क्षेत्र के निवासी और सब्जी विक्रेता पंकज अग्रहरी ने बताया कि उनकी शादी 16 अप्रैल 2024 को बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में गुड़िया का व्यवहार बदल गया। पंकज ने आरोप लगाया कि गुड़िया ने उनसे पहले चार शादियां की थीं, जिनमें से तीन फतेहपुर जिले में ही हुई थीं, और वह उनका पांचवां पति है।

जेवर और नकदी लूटने का आरोप

पंकज के मुताबिक, गुड़िया ने शादी के बाद उनके घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और कीमती सामान अपने मायके भिजवा दिया। इतना ही नहीं, उसने पंकज और उनके माता-पिता को घर में घुसने से रोक दिया। पंकज ने बताया कि गुड़िया ने कई बार बाहरी युवकों को बुलाकर उनकी पिटाई करवाई, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

देवर के साथ फरार

पंकज का सबसे गंभीर आरोप है कि गुड़िया अब उनके छोटे भाई (देवर) के साथ रह रही है। उन्होंने कहा, “मैं अब भी उसे अपनाने को तैयार हूं, लेकिन वह मेरे भाई से कोई रिश्ता न रखे।” पंकज ने गुड़िया पर शादी को “व्यापार” बनाने का आरोप लगाया, जिसमें वह शादी कर सामान हड़पती है और फिर किसी और के साथ चली जाती है।

जान का खतरा

पंकज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उनकी पत्नी ने पहले भी उन पर हमला करवाया है, जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा है। उन्होंने बताया कि गुड़िया और उनके देवर ने उनके परिवार को पूरी तरह बेघर कर दिया है, और अब वे भटक रहे हैं।

पुलिस जांच शुरू

पंकज ने राधानगर थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस गुड़िया और उनके देवर की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: सपा ने 3 विधायकों को पार्टी से निकला और 4 को दी चेतावनी

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *