शोहरतगढ़ : विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ संजय कुमार सशस्त्र सीमा बल खुनुवां के इंस्पेक्टर संजय कुमार तथा एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह द्वारा किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए छात्राओं को अपना लक्ष्य तय कर शिक्षित व आत्मनिर्भर बनना होगा ताकि वे स्वयं निर्णय लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
कार्यक्रम में एम एसई एमवी के डिस्ट्रिक्ट लीड प्रसून शुक्ला व अमन शर्मा ने बालिकाओं को बाल अधिकार साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया।
छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम, बालिका सशक्तिकरण और अधिकारों की जानकारी का संदेश दिया। मिशन शक्ति टीम चिल्हिया के इंचार्ज लालचंद ने महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया तथा 1098 112 1090 और 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी अपने अनुभव और सफलता की कहानिया साझा करते हुए छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एम एसई एमवीए से रूपा वार्डन नीलम चतुर्वेदी प्रीति जायसवाल रूबी सरिता सहित विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर : अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
