पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 20 जून 2025 को बिहार के सिवान से वर्चुअली गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। नियमित संचालन 22 जून से शुरू होगा, और यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) चलेगी। 384 किमी की दूरी को 7 घंटे 5 मिनट में तय करने वाली यह ट्रेन गोरखपुर से पाटलिपुत्र और वापसी में आठ कोच के साथ चलेगी।
टाइम टेबल और स्टॉपेज
-
गोरखपुर से पाटलिपुत्र (ट्रेन नंबर 26502): सुबह 5:40 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
स्टॉपेज: कप्तानगंज (6:26 AM), बगहा (7:32 AM), नरकटियागंज (8:05 AM), बेतिया (8:37 AM), सगौली (8:52 AM), बापूधाम मोतिहारी (9:10 AM), मुजफ्फरपुर (10:55 AM), हाजीपुर (11:42 AM)। -
पाटलिपुत्र से गोरखपुर (ट्रेन नंबर 26501): दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर रात 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
स्टॉपेज: हाजीपुर (4:10 PM), मुजफ्फरपुर (5:05 PM), बापूधाम मोतिहारी (6:25 PM), सगौली (6:45 PM), बेतिया (7:02 PM), नरकटियागंज (7:35 PM), बगहा (8:04 PM), कप्तानगंज (9:40 PM)।
उद्घाटन स्पेशल ट्रेन
आज उद्घाटन के लिए स्पेशल ट्रेन (03210) पाटलिपुत्र से सुबह 11:50 बजे रवाना होगी और हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, और कप्तानगंज होते हुए रात 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
किराया और सुविधाएं
-
एसी चेयर कार: ₹1400-₹1600 (गोरखपुर-पाटलिपुत्र)।
-
एग्जीक्यूटिव चेयर कार: ₹1900-₹2200।
ट्रेन में KAVACH सिस्टम, चार आपातकालीन खिड़कियां, और आग बुझाने की उन्नत सुविधाएं हैं।
प्रभाव और महत्व
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर, बेतिया, और नरकटियागंज जैसे शहरों को गोरखपुर से जोड़ेगी, जिससे यात्रा समय कम होगा।
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर पुलिस की सराहनीय पहल: 102 खोए हुए मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे