Edited By: Agam Tripathi
सिद्धार्थनगर: जनपद के इटवा ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का जर्जर भवन अब जल्द ही इतिहास बन जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के क्रम में शासन ने पुराने भवन को ध्वस्त कर नए भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कुल 6.65 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
जिला अस्पताल स्तर की सुविधा वाले इस नए भवन का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना लिमिटेड के माध्यम से कराया जाएगा। पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका है और उसमें कार्य करना स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों दोनों के लिए असुरक्षित माना जा रहा था।
ध्वस्तीकरण के लिए शासन ने 1.71 करोड़ रुपये की अलग से स्वीकृति दी है। यह राशि भवन तोड़ने, मलबा हटाने व स्थल को समतल करने में खर्च की जाएगी।
जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर ने बताया कि नए भवन के निर्माण से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं पुराने भवन की स्थिति को देखते हुए इसके ध्वस्तीकरण को प्राथमिकता दी गई है।
इस भवन में प्रसव कक्ष, आपातकालीन कक्ष, चिकित्सकों के कक्ष, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र सहित अन्य सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा होगी। निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।
गौरतलब है कि इटवा सीएचसी का यह पुराना भवन कई वर्षों से उपयोग में है और अब पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुँच चुका है, जिससे कई बार हादसों की संभावना बनी रहती थी।
मुख्य बिंदु:
नया भवन निर्माण लागत: ₹6.65 करोड़
पुराना भवन ध्वस्तीकरण हेतु: ₹1.71 करोड़
निर्माण एजेंसी: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना लिमिटेड
भवन में सभी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।