नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है।
इस बैठक में थल, जल और वायुसेना प्रमुखों के साथ-साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यह बैठक मौजूदा हालात की समीक्षा और आगे की सैन्य रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई है।
तीनों सेनाओं के प्रमुख रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं और हालात युद्ध जैसे बनते नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह मीटिंग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का कड़ा रुख: वायुसेना को मिली फुल कार्रवाई की छूट