सीतापुर: सीतापुर के दारानगर गांव के बाहर मिला युवक का शव एक दिन पहले मृतक के चाचा से हुई थी मार पीट रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दारानगर में सत्य पाल 40 पुत्र कल्लू युवक का शव गांव के बाहर पड़ा पाया गया। जिससे पूरे इलाके में हड़कमंप मच गया। बताया जा रहा है, कि एक दिन पूर्व सगे चाचा से किसी बात को लेकर मार पीट हुई थी।
युवक मानसिक रूप से कमजोर था। कई वर्ष पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। परिजनों की सूचना पर रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पटेल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जॉच पड़ताल की ली है।
पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के भाई अमरपाल पुत्र कल्लू ने परिवार के विपक्षी कुलदीप पुत्र रामासरे सहित 3 लोगों के खिलाफ रामकोट थाने में लिखित तहरीर देने की सूचना मिल रही है। घटना के संबंध में रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पटेल से बात की गई तो बताया कि दारानगर गांव के बाहर युवक का शव पाया गया,उसके सर में चोट के निशान है,कल मृतक और कुलदीप के चाचा के बीच मारपीट हुई थीं,तहरीर के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।