शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण थाना समाधान दिवस के तहत आज दिनांक 22 नवम्बर 2025 को थाना कोतवाली जोगिया में समाधान दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने की तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ध्यानपूर्वक सुना। अधिकांश प्रकरण भूमि विवाद नाली विवाद वरासत व बंटवारे से जुड़े थे।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को स्पष्ट निर्देश दिए कि
सभी विवादों का मौके पर जाकर सही और निष्पक्ष निस्तारण कराया जाए।
किसी भी पक्ष को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।
नाली विवाद, चकमार्ग विवाद जमीन बंटवारा और अवैध कब्जे से जुड़े प्रकरणों का शिकायतकर्ता की उपस्थिति में समाधान सुनिश्चित किया जाए।
आवश्यक होने पर पुलिस बल के साथ मौके पर जाएं और अधिकतम मामलों का निस्तारण किया जाए।
कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए।
जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने सभी शिकायतकर्ताओं से कहा कि सामाजिक समरसता बनाए रखें और आपस में मिल-जुलकर रहें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मामलों का निपटारा प्रशासन द्वारा नियमानुसार और स्थल निरीक्षण के आधार पर कराया जाएगा।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सुजीत राय थानाध्यक्ष जोगिया राजस्व निरीक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
