शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर: सेठ रामकुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री विनय वर्मा उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विधायक विनय वर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और विशेष रूप से एक प्रतिभावान छात्रा को लैपटॉप देने की घोषणा भी की, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
पुरस्कृत बच्चों में नर्सरी वर्ग से ईशान चौधरी, आदर्श यादव और कोमल; एल.के.जी. वर्ग से अयांश यादव, अरुण सिंह, अमरनाथ, शुभम चौधरी और आयुषी; यू.के.जी. से श्रीकांत और अलफिया; कक्षा 1 से अनुज पासवान, यश यादव और अनन्या मिश्रा; कक्षा 2 से रवीना, नैना और उरजित; कक्षा 3 से विभा, चंद्रप्रकाश और मंतशा; कक्षा 4 से अभिषेक, रितेश और सना तथा कक्षा 5 से मोहिनी, शेजल सिंह और दिव्या प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक सत्य प्रकाश शुक्ला, श्रीमती शकील परवीन, कल्पना श्रीवास्तव, बृजपति कौशल, मेघ श्याम गुप्ता, रीना मद्धेशिया, निरुपमा, चंदा अग्रहरि, पुष्पा गुप्ता और अर्पण पांडे सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
इस प्रेरणादायक आयोजन ने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की भावना को सशक्त किया।