मणिपुर में हथियारों का सरेंडर जारी: राज्यपाल ने दिया था अल्टीमेटम

Share in Your Feed

मणिपुर: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अल्टीमेटम के बाद राज्यभर से अलगाववादियों के द्वारा हथियारों का सरेंडर जारी है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद यह सरेंडर किया जा रहा है।

हथियारों की संख्या

पुलिस के अनुसार, मणिपुर के 6 जिलों में सुरक्षाबलों को कुल 104 हथियार और गोला-बारूद सौंपे गए हैं। इम्फाल पश्चिम जिले में सबसे अधिक हथियार सौंपे गए, जिनमें 12 कार्बाइन मशीन गन और मैगजीन शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेंः परिसीमन में दक्षिणी राज्यों को नुकसान नहीं होगा: अमित शाह

राज्यपाल की अल्टीमेटम

राज्य के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने अलगाववादियों को लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को सात दिन के भीतर स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस अवधि के दौरान जो भी हथियार छोड़ेगा, उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। live24indianews


Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *