Edited By : Agam Tripathi
सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षणाधीन जे टी सी रिक्रूटों (पुरुष/महिला) के बैरक, भोजनालय, शौचालय, स्नानागार एवं स्वच्छ पेयजल व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों की मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने बैरक की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, जल आपूर्ति व स्वच्छता की स्थिति को लेकर अधिकारियों से संवाद किया।
निरीक्षण के पश्चात डॉ. महाजन ने पुलिस लाइन परिसर का भी भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी लाइंस अरुण कांत सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय, क्षेत्राधिकारी बांसी प्रवीण प्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक बी.एन. गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- जनपद सिद्धार्थनगर में एंटी रोमियो स्क्वॉड की सघन चेकिंग, मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा पर विशेष जोर