दिल्ली। संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक ऐसी टिप्पणी की है, जो अब विवाद का कारण बन गई है। संसद परिसर में पत्रकारों के सवाल पूछने पर सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को “पूअर लेडी” (बेचारी महिला) कह डाला, जिसे बीजेपी ने अपमानजनक करार दिया है।
बीजेपी ने इस टिप्पणी को लेकर गांधी परिवार पर हमला किया है और कहा है कि कांग्रेस की सामंती मानसिकता इस बात को पचा नहीं पा रही है कि एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बन गई है। बीजेपी ने मांग की है कि सोनिया गांधी को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस शुरू कर दी है, जहां एक ओर बीजेपी सोनिया गांधी की टिप्पणी को अपमानजनक बता रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे एक राजनीतिक हमला बता रही है।