Edited By: Agam Tripathi
सीतापुर: महोली विकास खण्ड पिसावा के ग्राम नेरी संसड़ा मे पशुपालन विभाग द्वारा डॉ दिनेश पाल पशु चिकित्सा धिकारी पिसावा की देखरेख में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुधनों की नि:शुल्क जांच की गई।
शिविर में डॉक्टर दिनेश पाल ने पशुपालकों को पशुओं को होने वाली बीमारी के लक्षण और उसके बचाव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। पशुओं की आपात चिकित्सा के लिए आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करने को कहा गया। शिविर में कृमि, बांझपन, मिनरल मिक्सर भूख की दवा आदि का वितरण किया गया।
बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को दिए जाने वाले विभिन्न टीका को समय पर लगाने की जानकारी दी गई। डॉक्टर ने कहा कि पशुपालन विभाग पशुपालकों को जागरूक और सहयोग करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन करता है इस अवसर पर 260 पशु पालको को निशुल्क दवा का वितरण किया गया.
शिविर मे रामनरेश पाल, राममहेंद्र यादव, सतीश पाल, गजराज, संत कुमार, दीनदयाल, सहित अन्य अन्य पशु पालक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें – प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश