सीतापुर: समर कैंप में 40,000 छात्र-छात्राओं ने किया योग और खेल, पोषण वितरण

रिपोर्ट: धर्मेन्द्र पाण्डेय ( सीतापुर )

सीतापुर: सीतापुर जिले के 541 उच्च प्राथमिक और 604 कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन शुरू हुआ। पहले दिन लगभग 40,000 छात्र-छात्राओं ने योग, खेल, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। बच्चों को मौसमी फल, खीरा, ग्लूकोज, बिस्कुट और मूंगफली नमकीन जैसे पौष्टिक आहार वितरित किए गए, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में योग सत्र

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नेरी में सुबह योग सत्र आयोजित हुआ। 150 छात्राओं ने सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, श्वास अभ्यास, जम्पिंग जैक, हुपर हॉप, बाधा दौड़ और रिले गेम्स में भाग लिया। प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं को पेन और नोटबुक भी दिए गए।

सरैया अकबरपुर में उद्घाटन

कम्पोजिट विद्यालय सरैया अकबरपुर, कसमंडा ब्लॉक में दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ला और बीईओ अजय गुप्त मौर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंप का उद्घाटन किया। दीपक शुक्ला ने कहा, “योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, जिससे पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है।” प्रधानाध्यापक गिरिजेश अवस्थी, व्यायाम शिक्षक अनूप शुक्ला और शिक्षक रोहित शुक्ला भी मौजूद रहे।

कैंप की खासियत

सुबह 7 से 10 बजे तक चलने वाले कैंप में योग, इनडोर खेल, क्राफ्ट, कोडिंग और संगीत जैसी गतिविधियां शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने बेहतर कैंपों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। एनजीओ और स्थानीय समुदाय के सहयोग से कैंप को आकर्षक बनाया गया है।

सामुदायिक भागीदारी

कैंप में अभिभावकों की सहमति से बच्चे शामिल हुए। गतिविधियों का वीडियो और फोटो अभिलेखीकरण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को गतिविधियों की रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read:  Maharajganj News: पाउडर दूध से बन रहा मिलावटी पनीर, शहर से बॉर्डर तक बिक्री

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *