अज्ञात कारणों से लगी आग, चाय-पानी की दुकान जलकर हुई राख शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर

Edited by: Agam Tripathi

सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के चोडार चौराहा पर बीती रात 12 जून 2025 को एक चाय-पानी की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान और बर्तन जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पीड़ित दुकानदार वीरेंद्र पाल ने बताया कि वह चोड़ार चौराहे पर एक झोपड़ी में चाय-पानी की दुकान चलाते थे। अचानक लगी इस आग में उनका सारा सामान जल गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा शोहरतगढ़ के उपजिलाधिकारी को लिखित रूप में दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी लेखपाल मुस्ताक अहमद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

इस घटना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी चिंता जताई है। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा, समाजसेवी बलराम चौरसिया, संजय मिश्रा, और सरताज आलम ने पीड़ित के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासन से त्वरित राहत सहायता की मांग की है।

दुकानदार वीरेंद्र पाल ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि वह दोबारा अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *