Siddharth Nagar: शोहरतग-ढ़ेबरुआ नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, सफाईकर्मी की मौके पर मौत

Siddharth Nagar:  शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मडवा चौराहे के समीप मुख्य नहर पर स्थित नेशनल हाईवे शोहरतगढ़–ढेबरुआ मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मडवा पंचायत, नहरी गांव निवासी सोमनाथ पासवान पुत्र धीराज पासवान के रूप में हुई है, जो शोहरतगढ़ ब्लॉक में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे।

मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोमनाथ पासवान की मौके पर ही मृत्यु हो गई हादसे की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम तथा शोहरतगढ़ थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की

जाएगी।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *