Edited By: Agam Tripathi
Siddharth Nagar News: जनपद सिद्धार्थनगर में आगामी त्यौहार मोहर्रम एवं श्रावण मास को दृष्टिगत रखते हुए थाना ढ़ेबरुआ एवं कठेला समय माता में आज दिनांक 25 जून 2025 को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय द्वारा की गई, जो पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
बैठक में दोनों थाना क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों, संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व समाजसेवियों ने सहभागिता की। सभी को शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त आदेशों, दिशा-निर्देशों व गाइडलाइन की जानकारी दी गई तथा आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए शांति व कानून-व्यवस्था के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।
क्षेत्राधिकारी द्वारा शांति व्यवस्था को मुख्य विषय बनाकर विस्तृत चर्चा की गई एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों व आमजन की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना ढ़ेंबरुआ तथा शेषनाथ यादव, थानाध्यक्ष कठेला समय माता सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।