राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणनई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर आज परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय अखिलेश कुमार पाण्डेय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर ने की।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शैलेन्द्र नाथ परिवार न्यायालय के परामर्शदाता एवं मध्यस्थता केंद्र के मध्यस्थ उपस्थित रहे।
🔹 पारिवारिक विवादों के अधिकतम निस्तारण पर जोर
प्रधान न्यायाधीश ने निर्देश दिए कि 13 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक विवाद सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाएं। बैठक में कुल 12 वादों को चिन्हित किया गया तथा संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
🔹 लोक अदालत को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार
सचिव शैलेन्द्र नाथ ने परामर्शदाताओं एवं मध्यस्थों से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग की अपील की।
प्रधान न्यायाधीश ने निर्देशित किया कि
पैरा लीगल वालंटियर जनमानस वाली जगहों न्यायालय कलेक्ट्रेट बस स्टैंड रेलवे स्टेशन अस्पताल हाट-बाजार बैंक आदि—में जाकर लोक अदालत की जानकारी पहुंचाएं।
जनता को यह बताया जाए कि वे अपने विभिन्न प्रकार के वाद 13 दिसंबर की लोक अदालत में निस्तारित करा सकते हैं।
रिपोर्टर अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
