शोहरतगढ़ में थाना समाधान दिवस संपन्न अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं दिए त्वरित समाधान के निर्देश

शोहरतगढ़,सिद्धार्थ नगर :शनिवार को शोहरतगढ़ थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राहुल सिंह, थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणी, और इंस्पेक्टर सुभाष यादव ने क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

थाना दिवस के दौरान कई ग्रामीणों ने भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, रास्ता अवरोध, और पुलिस कार्यवाही से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकारियों ने हर एक मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और निष्पक्ष ढंग से किया जाए।

उप जिलाधिकारी राहुल सिंह ने कहा, “थाना समाधान दिवस जनता और प्रशासन के बीच संवाद का सेतु है। हमारी प्राथमिकता है कि आम जनमानस को त्वरित न्याय और समाधान मिल सके।” इंस्पेक्टर सुभाष यादव ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस से प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और जनता का विश्वास बढ़ा है।

Also Read:  सिद्धार्थ नगर शोहरतगढ़ भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम जवानों ने किया फ्लैग मार्च व सघन पेट्रोलिंग

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *