सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक द्वारा सीमा पर तैनात प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) के जवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह जवान शोहरतगढ़ की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं—बढ़नी, खुनुवा, कोटिया, बगाही, सेमरहवा और पकड़िहंवा—पर तैनात हैं और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में जवानों की उपस्थिति ने समारोह को गौरवशाली बना दिया।
मुख्य अतिथि विधायक ने कहा, “ये जवान हमारी सीमाओं की रक्षा में चौबीसों घंटे मुस्तैद रहते हैं। इनकी जागरूकता और सतर्कता ही हमारे पांच लाख विधानसभा वासियों की चैन की नींद की वजह है। इन्हें सम्मानित कर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि जब देश पर कोई संकट आता है, तो सेना और अर्धसैनिक बलों की ओर पूरा देश देखता है। “देश की सीमा पर सेना दुश्मन को जवाब देती है, वहीं PAC जैसे बल देश के भीतर सुरक्षा की दूसरी दीवार बनकर खड़े होते हैं।” विधायक ने समाज से अपील की कि सुरक्षा बलों के प्रति सदैव सम्मान और सहयोग की भावना रखनी चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद सिंह, अन्य प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देशभक्ति गीतों और ‘जय हिन्द’ के नारों के बीच समस्त वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम के माध्यम से न सिर्फ जवानों का सम्मान हुआ, बल्कि यह एक संदेश भी गया कि समाज उनकी सेवाओं के प्रति सदैव कृतज्ञ हैं.