लखनऊ (यूपी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी छह साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि हत्या के 36 घंटे बाद तक आरोपी मां और उसका प्रेमी शव के सामने बैठकर पार्टी करते रहे, और जब पति घर पहुंचा तो उसे फंसाने के लिए पुलिस बुला ली।
पेट पर बैठकर दबाया गला, नाक से निकला खून
पुलिस जांच में सामने आया कि रोशनी नामक महिला ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर बेटी सोना की निर्मम हत्या की। आरोपियों ने बच्ची के पेट पर बैठकर उसका गला दबाया, जिससे मासूम के नाक से खून निकलने लगा। लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा। हत्या के बाद शव को वहीं छोड़कर दोनों ने शराब पार्टी की और पति शाहरूख पर हत्या का आरोप लगाने की योजना बनाई।
पुलिस की सख्ती पर टूटा झूठ, मां और प्रेमी गिरफ्तार
सोमवार देर रात रोशनी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके पति शाहरूख ने बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची, फोरेंसिक जांच करवाई और बयान दर्ज किए। लेकिन जब शाहरूख की लोकेशन और घटनाक्रम की जांच की गई तो शक गहराया। सख्ती से पूछताछ करने पर रोशनी और उदित ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पति को फंसाने की रची थी साजिश
जांच में सामने आया कि रोशनी पहले से ही पति शाहरूख को फंसाने की योजना बना रही थी। उसने पहले सास, जेठ और दो ननदों को केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया था। मई में उसने पति को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया और खुद चौथे फ्लोर पर कब्जा कर प्रेमी के साथ रहने लगी। शाहरूख ने मई में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद रोशनी किसी भी हाल में उसे जेल भिजवाना चाहती थी।
संपत्ति को लेकर थी लालच
बताया जा रहा है कि शाहरूख की मां ने बिल्डर के साथ मिलकर चार मंजिला अपार्टमेंट बनवाया था, जिसमें रोशनी की नजर काफी समय से थी। उसने पूरे परिवार को अलग कर अपार्टमेंट पर कब्जा जमा लिया था और अब पति को भी रास्ते से हटाना चाहती थी।
पुलिस का बयान:
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से 36 घंटे पहले हत्या की पुष्टि हुई है। सभी सबूतों और बयानों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें – CM योगी ने KGMU में 941 करोड़ की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, दूसरा ट्रॉमा सेंटर और कार्डियोलॉजी विंग शुरू