नई दिल्ली| पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय दलित किशोर कुणाल की हत्या के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब इस हत्याकांड में ‘लेडी डॉन’ के नाम से चर्चित जिकरा का नाम सामने आ रहा है। जिकरा कथित रूप से इस विवाद में प्रत्यक्ष नहीं, परोक्ष रूप से जुड़ी मानी जा रही है, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई है।
हत्या की पृष्ठभूमि
गुरुवार रात चार से पांच लोगों ने मिलकर कुणाल पर चाकुओं से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ। आरोपी साहिल ने बदले की नीयत से कुणाल को निशाना बनाया।
जिकरा का नाम क्यों आया सामने?
साहिल और लाला नामक युवक के बीच पहले से दुश्मनी थी। जिकरा, साहिल की बहन है, और इसी वजह से मामला और पेचीदा हो गया है। बीते साल साहिल ने लाला के भाई सौरभ पर हमला किया था। जवाबी हमले में लाला ने साहिल पर चाकू से वार किया, जिसमें कुणाल भी साथ था। माना जा रहा है कि कुणाल ने लाला का ठिकाना नहीं बताया, जिससे नाराज़ होकर साहिल ने उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः पुणे में महिला ने पति पर यौन शोषण और काले जादू का आरोप लगाया, मामला दर्ज
इलाके में तनाव, राजनैतिक हलचल
हत्या के बाद सीलमपुर में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया है। इस बीच हिंदूवादी नेता जय भगवान, भाजपा पार्षद अनिल गौड़, आप नेता हज्जन शकीला अफजाल और भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा की। जय भगवान ने इसे ‘जिहादी हमला’ करार दिया और आरोपियों को फांसी की मांग की।