पीएम मोदी के 53वें बिहार दौरे पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: UPA के 1.92 लाख करोड़ के मुकाबले NDA ने बिहार को दिए 14 लाख करोड़

मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 53वें बिहार दौरे के दौरान मोतिहारी में 7,217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी का बिहार के प्रति विशेष लगाव और विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता अभूतपूर्व है। चौधरी ने दावा किया कि जहां यूपीए सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में बिहार को केवल 1.92 लाख करोड़ रुपये की विकास निधि दी, वहीं एनडीए सरकार ने पिछले 11 वर्षों में बिहार के लिए 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है।

मोतिहारी में 7,217 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

पीएम मोदी ने मोतिहारी में आयोजित एक विशाल जनसभा में रेल, सड़क, आईटी, मत्स्य पालन, और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं:

  • रेल परियोजनाएं: समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों का दोहरीकरण (लगभग 585 करोड़ रुपये), और दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण (4,079 करोड़ रुपये)। इसके अलावा, चार नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू की गईं, जो पटना-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली (आनंद विहार), दरभंगा-लखनऊ (गोमती नगर), और मालदा टाउन-लखनऊ (भागलपुर के रास्ते) को जोड़ेंगी।

  • सड़क परियोजनाएं: अररिया-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग-319 का फोर-लेनिंग (820 करोड़ रुपये से अधिक) और सरवन-चकाई (NH-333C) का 2-लेन सड़क निर्माण, जो बिहार और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।

  • आईटी और स्टार्टअप: दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) और पटना में STPI इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन, जो बिहार में आईटी और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा।

  • मत्स्य पालन: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत फिश हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट्स, और फिश फीड मिल्स का शुभारंभ।

  • ग्रामीण विकास: दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए 400 करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 40,000 लाभार्थियों के लिए 162 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई।

सम्राट चौधरी का विपक्ष पर हमला

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और आरजेडी, पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यूपीए सरकार में बिहार को सड़कों के नाम पर गड्ढे और शिक्षा के नाम पर चरवाहा स्कूल मिले। लेकिन एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाकर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।” उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार में 60 लाख से अधिक घरों का निर्माण किया, जो न्यूजीलैंड, नॉर्वे, और सिंगापुर की कुल आबादी से अधिक है।

चौधरी ने कहा, “हम दिल्ली झोला लेकर जाते हैं, और पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए पूरा बोरा भरकर भेजते हैं।” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार और नौकरियां मिली हैं, और 2030 तक बिहार को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

पीएम मोदी का बिहार के प्रति लगाव

मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चंपारण की धरती ने महात्मा गांधी को नई दिशा दी थी, और अब यह बिहार के विकास को नई दिशा देगी।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार का विकास ‘विकसित भारत’ के लिए जरूरी है। उन्होंने बिहार की तुलना देश के अन्य विकसित शहरों से करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि गया को गुरुग्राम, पटना को पुणे, और जलपाईगुड़ी को जयपुर की तरह विकसित किया जाए।”

पीएम ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए, जबकि एनडीए सरकार ने 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में PMAY के तहत इतने घर बनाए, जितने नॉर्वे, न्यूजीलैंड, और सिंगापुर की आबादी से अधिक हैं।

नीतीश कुमार की बड़ी घोषणाएं

मोतिहारी में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि बिहार में 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, और विधवाओं के लिए पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये करने का ऐलान किया, जिससे 1.11 करोड़ लोगों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें – सावन में ललन सिंह की मटन पार्टी ने बिहार में मचाया सियासी बवाल, विपक्ष ने लगाया धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *