Bollywood: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। उनके विलेन किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि, रणदीप को ‘रंग दे बसंती’ ठुकराने का आज भी मलाल है। उन्होंने खुलासा किया कि गलत फिल्म चयन ने उनके स्टारडम को प्रभावित किया।
‘जाट’ में विलेन के रोल को मिली सराहना
रणदीप हुड्डा की ताजा फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म में उनके खलनायक किरदार राणा तुंगा को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब पसंद किया है। सनी देओल के साथ उनकी जोरदार टक्कर को फिल्म का हाइलाइट माना जा रहा है। रणदीप इस सफलता को पूरे उत्साह के साथ एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन उनके मन में कुछ पुराने फैसलों का मलाल भी है।
‘रंग दे बसंती’ के लिए आज भी पछतावा
हाल ही में एक पॉडकास्ट में रणदीप ने अपने करियर के कुछ बड़े फैसलों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि 2006 की सुपरहिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में उन्हें भगत सिंह का किरदार ऑफर हुआ था। डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने उनसे बार-बार फिल्म करने की गुजारिश की, लेकिन रणदीप ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘D’ में लीड रोल के लिए इसे ठुकरा दिया। रणदीप ने कहा, “मुझे लगा कि मैं आमिर खान के पीछे पोस्टर में नहीं खड़ा हो सकता। अगर मैंने वो फिल्म की होती, तो आज मेरी करियर की लीग ही अलग होती।” यह रोल बाद में सिद्धार्थ को मिला, और फिल्म ने बॉलीवुड में नई क्रांति ला दी।
यह भी पढ़ेंः सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी: कार उड़ाने की चेतावनी, पुलिस जांच में जुटी
‘रॉक ऑन’ को भी कहा था ना
रणदीप ने खुलासा किया कि उन्होंने उसी अहंकार के चलते 2008 की म्यूजिकल ड्रामा ‘रॉक ऑन’ भी ठुकरा दी थी। उन्होंने बताया कि वह हमेशा लीड रोल्स को प्राथमिकता देते थे, जिसके कारण वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स से चूक गए। रणदीप ने माना कि उनकी फिल्मों के चयन ने उनके स्टारडम को प्रभावित किया। फिर भी, उनकी एक्टिंग की ताकत ने उन्हें ‘हाइवे’, ‘सर्बजीत’ और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों में अलग पहचान दिलाई।
यह भी पढ़ेंः फिल्म Love & War में रणबीर, आलिया और विक्की की तिकड़ी ने मचाया धमाल
आज की सोच और भविष्य की राह
रणदीप का मानना है कि उनकी अलग तरह की फिल्मों और गैर-मुख्यधारा के डायरेक्टर्स के साथ काम करने की आदत ने उनके करियर को धीमा किया। लेकिन अब वह अपने फैसलों से सीख चुके हैं और ‘जाट’ जैसी कमर्शियल फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। उनकी यह ईमानदारी प्रशंसकों को और करीब ला रही है, और वह भविष्य में और बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ धमाल मचाने को बेताब हैं।