सिद्धार्थ नगर कपिलवस्तु : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के 10 नवंबर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और पुलिस बल को ब्रीफ करने हेतु आज दिनांक 9 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन एवं जिलाधिकारी श्री शिव शरणप्पा जीएन ने संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यक्रम स्थल हेलीपैड पार्किंग प्रवेश एवं निकास मार्ग सहित सभी बिंदुओं पर सुरक्षा इंतज़ामों की सूक्ष्म समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी सतर्कता शालीनता एवं पेशेवर रवैये के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
ब्रीफिंग के दौरान एसपी सिद्धार्थनगर ने कहा
> राज्यपाल महोदया के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी अपने निर्धारित दायित्व को पूर्ण निष्ठा और सजगता से निभाएं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सभी क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने पूरे कार्यक्रम स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
संवाददाता – अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
