गोल्हौरा सिद्धार्थ नगर: पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के निर्देश पर जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी इटवा शुभेन्दुसिंह तथा थाना गोल्हौरा के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 15.05.2025 को एक व्यक्ति के विरुद्ध शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिकन खरीदने और पैसे मांगने को लेकर विवाद के दौरान गाली-गलौज की घटना सामने आई, जिससे शांति भंग होने की आशंका बनी। इसी क्रम में थाना गोल्हौरा पर मु०अ०सं०45/25, धारा 131, 352, 351(3) के तहत अभियुक्त सरफराज उर्फ बबलू पुत्र अब्दुल खालिक, निवासी ग्राम बराव नानकार, थाना गोल्हौरा, जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध धारा 170(1), 126, 135,BNSS के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रणविजय सिंह तथा हेड कांस्टेबल हनुमान मौर्य शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।