PM मोदी ने विदेश से लौटे सांसदों को डिनर पर बुलाया: ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा, शाम 7 बजे होगी मुलाकात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे से लौटे सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को डिनर पर आमंत्रित किया है। यह मुलाकात आज, मंगलवार शाम 7 बजे, पीएम आवास लोक कल्याण मार्ग पर होगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। बैठक में सांसद ऑपरेशन सिंदूर और अपनी विदेश यात्रा के अनुभव साझा करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर और प्रतिनिधिमंडल की भूमिका

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद भारत ने 7 मई को यह कार्रवाई की। इसके बाद सरकार ने 7 प्रतिनिधिमंडल बनाकर 33 देशों और यूरोपीय संघ में भेजा, ताकि भारत का पक्ष और पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ रुख दुनिया के सामने रखा जा सके। इनमें 50 से अधिक सदस्य थे, जिनमें मौजूदा सांसद, पूर्व सांसद और पूर्व राजनयिक शामिल थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही इनके प्रयासों की सराहना की है।

शशि थरूर की भावुक पोस्ट ने खींचा ध्यान

अमेरिका दौरे के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने X पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, “सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे। जो हमसे बन पड़ा, ‘अ वतन’ हमने किया है, जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है।” थरूर ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात को ‘एक्सीलेंट’ बताया, जिसमें वेंस ने पहलगाम हमले पर आक्रोश और ऑपरेशन सिंदूर के प्रति भारत की संयमित प्रतिक्रिया का समर्थन जताया।

सरकार ने की प्रतिनिधिमंडल की तारीफ

सरकार ने सातों प्रतिनिधिमंडलों के काम की प्रशंसा की है। इन दलों ने वैश्विक मंच पर भारत की एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। पीएम मोदी के साथ डिनर के दौरान ये सदस्य अपनी यात्रा के दौरान मिले फीडबैक और वैश्विक समुदाय की प्रतिक्रियाओं से अवगत कराएंगे।

Also Read: जमाल सिद्दीकी का विवादित बयान: ‘जो राम-कृष्ण को नहीं मानता, वह सच्चा मुसलमान नहीं

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *