PM Fellowship
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रिसर्च करने वाले 10000 युवाओं को पीएम रिसर्च फेलोशिप देने का ऐलान किया.
Highlights in Hindi, Education Budget: क्या है पीएम रिसर्च फेलोशिप?
PMRF Scheme, Budget 2025, PM Research Fellowship: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रिसर्च करने वाले 10000 युवाओं को पीएम रिसर्च फेलोशिप देने का ऐलान किया. उन्होंने बजट भाषण के दौरान यह बताया कि सरकार आने वाले पांच सालों में 10 हजार नई पीएम रिसर्च फेलोशिप (PMRF Scheme) देगी.
आपको बता दें कि यह योजना पहले से चल रही है और इस योजना के तहत उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये महीना तक मिलता है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस योजना का लाभ किसे मिलेगा और यह पूरी योजना है क्या?
What is PMRF Scheme: तो आपको बता दें कि बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब 10000 नई पीएम रिसर्च फेलोशिप (PM Research Fellowship) देने की बात की. उसी दौरान यह स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ आईआईटी (IIT) और आईआईएससी (IISC) जैसे संस्थानों के स्टूडेंट्स को मिलेगा.
उन्होंने बजट भाषण में कहा कि आईआईटी और IISc स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए अगले 5 साल में 10 हजार नई पीएम रिसर्च फेलोशिप दी जाएगी. ऐसे में यह स्पष्ट है कि इस योजना का लाभ आईआईटी में पढ़ने वाले युवाओं को ही मिलेगा.
Kya hai PMRF Scheme: क्या है पीएम रिसर्च फेलोशिप?
बजट में जिस प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) योजना का जिक्र किया गया है. वह उन प्रतिभाशाली युवाओं को दी जाती है, जो डॉक्टरेट रिसर्च की दिशा में काम करते हैं. इस योजना की घोषणा 2018-19 के बजट में की गई थी.
इस बारे में पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट के दौरान बताया था उन्होंने कहा था कि PM रिसर्च फ़ेलोशिप योजना PhD अध्ययन के दौरान अनुसंधान को बढावा देने के लिए लागू की जा रही है.अब एक बार फिर इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 5 साल में 10,000 नई फेलोशिप देने की बात कही है.
संबंधित खबरें
बजट 2025-26 में 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट, जानें सागर के जनता की राय
अब 1 करोड़ और लोगों को नहीं चुकाना होगा टैक्स, नए स्लैब पर बोलीं वित्त मंत्री
PMRF Scheme Benefits: PMRF के क्या हैं फायदे?
अगर कोई स्टूडेंट प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF)के लिए सेलेक्ट होता, तो उसे IITs, IISc और IISERs जैसे संस्थानों के पीएचडी कार्यक्रमों में सीधा एडमिशन मिल जाता है. इसके अलावा इस योजना के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 70000 हजार से लेकर 80000 रुपये प्रति महीने तक की फेलोशिप भी मिलती है.
इस योजना के तहत पहले और दूसरे साल अभ्यर्थियों को 70 हजार रुपये महीने मिलते हैं. इसके अगले साल यानि तीसरे साल से 75000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे चौथे और पांचवे साल में 80000 रुपये प्रतिमाह मिलने लगता है. इसके अलावा इस योजना के तहत हर स्टूडेंट को दो लाख रुपये प्रति वर्ष का रिसर्च अनुदान भी मिलता है.
जो पांच साल के लिए 10 लाख तक होती है. अब इस योजना को देश के सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों / यूनिवर्सिटीज के छात्रों के लिए ओपन कर दिया गया है. इसके तहत अब इस योजना का लाभ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (CFTIs) से संबद्ध कॉलेजों से M. Tech की पढ़ाई कर रहे युवा लेते हैं. उन्हें ₹12,400 की मासिक फेलोशिप दी जाती है.