पाकिस्तान का HQ-9 फुस्स: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने चीनी डिफेंस सिस्टम की खोली पोल

नई दिल्ली, 8 मई 2025: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने 6-7 मई को पाकिस्तान और PoK में 24 मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, लेकिन पाकिस्तान का चीनी HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल नहीं रोक पाया। ANI के सूत्रों ने बताया कि लाहौर, कराची और सियालकोट में HQ-9 लॉन्चर्स को भारी नुकसान हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक ने कहा, “भारत ने 24 मिसाइलें दागीं, सभी ने टार्गेट हिट किया, HQ-9 फेल रहा।” हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई।

पाकिस्तान के झूठे दावे

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया कि उनके J-10C जेट्स ने भारत के तीन राफेल सहित पांच विमानों को मार गिराया, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। उल्टा, पंजाब में चीनी PL-15E मिसाइल का मलबा मिला। भारत ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि कोई राफेल नहीं गिरा।

HQ-9 की कमजोरी

पाकिस्तान ने 2021 में HQ-9 को भारत के ब्रह्मोस और राफेल से बचाव के लिए खरीदा था, लेकिन इसकी 125-200 किमी रेंज और 35 मिनट की एक्टिवेशन समय भारत के S-400 (400 किमी, 5 मिनट) से पीछे है। ब्रह्मोस की सुपरसोनिक गति और स्टील्थ ने HQ-9 को चकमा दिया।

भारत की SEAD रणनीति

भारत ने सुखोई-30 MKI और राफेल जेट्स से Kh-31P, रुद्रम-1 और ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल कर SEAD रणनीति अपनाई। इन मिसाइलों ने पाकिस्तानी रडार और HQ-9 को नष्ट कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। S-400 ने पाकिस्तानी मिसाइलों को नाकाम किया।

वैश्विक प्रतिक्रिया

अमेरिका और इसराइल ने भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन किया। पाकिस्तान के बेबुनियाद दावों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवाद को करारा जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान के चीनी डिफेंस सिस्टम की कमजोरी भी उजागर की।

Also read:  पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम: 15 भारतीय शहरों पर हमले की साजिश, लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *