हिसार: पाकिस्तानी पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हीरा बतूल ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के समर्थन में बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारी साझा करने और भारत विरोधी नैरेटिव फैलाने का गंभीर आरोप है। हीरा ने बिना ज्योति का नाम लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “भारत ने अपने ही यूट्यूबर्स और व्लॉगर्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया। भारत, ऐसी बेकार कार्रवाइयां बंद करो।”
ज्योति और हीरा का रिश्ता
ज्योति मल्होत्रा (34), जो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के लिए जानी जाती हैं, 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान हीरा बतूल से मिली थीं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ‘बहन’ कहकर पोस्ट शेयर किए थे। ज्योति के व्लॉग्स में हीरा के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर और लाहौर के अनारकली बाजार की क्लिप्स वायरल हुई थीं। खुफिया एजेंसियों ने पाया कि ज्योति के पाकिस्तान से जुड़े वीडियो को हीरा समेत अन्य पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसरों ने बढ़ावा दिया।
ज्योति पर जासूसी के आरोप
हिसार पुलिस ने ज्योति को न्यू अग्रसेन कॉलोनी से 17 मई को गिरफ्तार किया। उन पर 2023 से पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ संपर्क रखने का आरोप है, जिसे भारत ने 13 मई 2025 को जासूसी के लिए निष्कासित किया था। ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए ISI के साथ संवेदनशील जानकारी साझा की। पुलिस ने उनके फोन, लैपटॉप और डायरी जब्त की, जिसमें पाकिस्तान यात्राओं का जिक्र है।
हीरा की पोस्ट से विवाद
हीरा की पोस्ट ने भारत-पाक तनाव के बीच हंगामा मचा दिया, खासकर जब भारत ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेर रहा है। जांच एजेंसियां ज्योति के नेटवर्क की गहराई तलाश रही हैं, जिसमें हरियाणा और पंजाब में छह अन्य गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ज्योति पर BNS की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराओं 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज है।