Edited By: Agam Tripathi
जालौर: जालौर जिले के सायला तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतलावास मे आज विद्यालय मे नवीन प्रवेश छात्रों का माला तिलक और गुड़ से मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया गया, इस मोके पर प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार शर्मा ने सभी नव प्रवेशित छात्र और छात्राओ को बधाई दी,
इस दौरान विधालय में व्याख्याता सुरेश परिहार रमेश कुमार एवं विद्यालय स्टॉफ तेजा राम, गेबा राम, निर्मला कवर, भानुमति कवर,पदमा राम, कृष्ण कुमार,अरविन्द पारंगी, दिनेश कुमार और भेरू सिंह खेतलावास उपस्थिति रहे.
यह भी पढ़ें – खेतलावास में हरियालो राजस्थान अभियान: स्कूल में 150 पौधे लगाए गए