नेपाल में हिंसा के मद्देनजर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु व्यापक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर, दिनांक 09.09.2025:

नेपाल राष्ट्र में उत्पन्न आंदोलन व हिंसा की घटनाओं को देखते हुए जनपद सिद्धार्थनगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा एवं निरीक्षण अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ• अभिषेक महाजन तथा जिलाधिकारी डॉ• राजा गणपति आर• ने आज थाना कपिलवस्तु स्थित अलीगढ़वा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पैदल गश्त करते हुए सीमा क्षेत्र में कड़ी निगरानी बनाए रखने, सतर्कता बरतने और आपसी समन्वय को और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विशेष रूप से एसएसबी के साथ समन्वय बढ़ाते हुए सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया।

इसके अतिरिक्त थाना मोहाना के ककरहवां भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा का भी निरीक्षण एसपी सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया जहां सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

निरीक्षण अभियान के दौरान असिस्टेंट कमाण्डेंटं एसएसबी विश्वजीत सौरयांन IPS क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस व एसएसबी के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने जनता से भी अपील की है कि वे पुलिस के साथ मिलकर सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना पर उपलब्ध कराएं।

पुलिस प्रशासन ने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से मिलकर सीमा क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं अपराधमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जायेगा

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *