Edited By: Agam Tripathi
सिद्धार्थनगर: 9 जुलाई 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद निधि (राज्यसभा) से निर्मित पुस्तकालय भवन का लोकार्पण और पार्क निर्माण कार्यों का शिलान्यास हुआ। राज्यसभा सांसद बृजलाल ने BJP जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान और जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की उपस्थिति में फीता काटा।
सांसद ने कहा, “पुस्तकालय युवाओं की शिक्षा और पार्क शहर के सौंदर्यीकरण व स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं।” जिलाधिकारी ने पर्यावरण और सामाजिक विकास को एक-दूसरे का पूरक बताया। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सांसद और जिलाधिकारी ने पौधरोपण किया। विकास भवन से साड़ी तिराहा तक सार्वजनिक उद्यान का शिलान्यास भी हुआ। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, BJP पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। live24indianews