सांसद जगदंबिका पाल डुमरियागंज नगर पंचायत शोहरतगढ़ में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने सोमवार को शोहरतगढ़ नगर पंचायत हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सांसद पाल ने बताया कि भारत की तीनों सेनाओं के समन्वित प्रयास से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

सांसद ने कहा, “यह पहली बार है जब दुनिया ने भारतीय सेना के पराक्रम को इतने व्यापक रूप में देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर कार्रवाइयाँ कीं और उसे संघर्षविराम की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया।

पाल ने कहा कि भारत ने अब आतंकवाद को लेकर नई नीति बनाई है—देश के अंदर होने वाली किसी भी आतंकी घटना को अब युद्ध माना जाएगा और उसी स्तर पर जवाब दिया जाएगा। रहीमयार खान व चकलाला जैसे प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य अड्डों को नुकसान पहुंचाकर भारत ने यह दिखा दिया है कि अब कुछ भी अछूता नहीं रहेगा।

प्रेस कांफ्रेंस में चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पांडेय, सच्चिदानंद पांडे, पद्माकर शुक्ला व संजय दूबे भी मौजूद रहे।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *