बालीवुड। प्रयागराज महाकुंभ मेले में फूल माला बेचने वालीं मोनालिसा अपनी कजरारे नैनौं के चलते सुर्खियों में आईं और उनके फोटो-वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुए. अब उनकी किस्मत चमक गई है. बॉलीवुड के फेमस निर्देशक ने अपनी अगली फिल्म में बतौर एक्ट्रेस उन्हें कास्ट कर लिया है.
निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग मूवी द डायरी ऑफ मणिपुर ऑफर कर दी
मोनालिसा को बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग मूवी द डायरी ऑफ मणिपुर ऑफर कर दी है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है।
डायरेक्टर की बात सुन कर मोनालिसा हुई खुश
सनोज मिश्रा की बातों को सुनकर मोनालिसा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने डायरेक्टर को धन्यवाद भी कहा है। देखना ये होगा कि द डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा भोसले किस तरह से अपनी अदाकारी का जलवा बिखरेती हैं। इस मूवी में मोनालिसा के साथ एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव नजर आएंगे।