मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा बनी एक दिन की थानेदार

सिद्धार्थनगर 28 सितम्बर 2025 :

नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत रविवार को जनपद सिद्धार्थनगर के थाना गोल्हौरा पर लिटिल फ्लावर स्कूल बांसी की छात्रा सोनल त्रिपाठी को एक दिन का थानेदार बनाया गया।

पुलिस महानिदेशक लखनऊ के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और पुलिस व्यवस्था को करीब से समझने का अवसर देना रहा।

इस दौरान सोनल त्रिपाठी ने थाने पर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने थाना अभिलेखों का अवलोकन भी किया और कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

छात्रा ने बताया कि इस अनुभव से उन्हें काफी आत्मबल मिला है और वे समाज में महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने की प्रेरणा महसूस कर रही हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे आयोजन लगातार होते रहेंगे ताकि बालिकाओं को सशक्त बनाया जा सके।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद क्षेत्राधिकारी इटवा सुबेन्दु सिंह सहित स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

👉 इस दौरान थाने का माहौल पूरी तरह से प्रेरणादायी बना और छात्रा सोनल ने उत्साहपूर्वक अपनी भूमिका निभाते हुए सिद्धार्थनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *