Edited By : Agam Tripathi
सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध नियंत्रण व सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “ऑपरेशन कवच” के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के नेतृत्व में एक अहम पहल की गई। थाना लोटन के अंतर्गत चौकी हरिवंशपुरर पर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों से उनके सुझाव प्राप्त किए गए एवं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
गोष्ठी के दौरान ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस से साझा करने के लिए प्रेरित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष लोटन को निर्देशित किया कि समिति में विश्वसनीय व सक्रिय सदस्यों को शामिल कर उसकी कार्यक्षमता को और बेहतर किया जाए।
इसके पश्चात एसएसबी के अधिकारियों की उपस्थिति में भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से पैदल गश्त की गई। इस दौरान नौ मैन लैंड क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अपराधियों व तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, ताकि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर मयंक द्विवेदी, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट समरजीत सिंह, एसएसबी इंस्पेक्टर खुशी लाल राव,कस्टम इंस्पेक्टर संजीव कुमार, कवच सेल प्रभारी रामकुमार यादव, थानाध्यक्ष लोटन दिनेश कुमार सरोज, चौकी प्रभारी नंदलाल सरोज, सर्विलांस सेल एवं एलआईयू के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सिद्धार्थनगर पुलिस जनता के सहयोग से अपराधमुक्त समाज की स्थापना हेतु संकल्पबद्ध है।