धमतरी में माओवादियों की साजिश नाकाम: 9 IED समेत कुकर, पाइप, टिफिन बम बरामद

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुरक्षाकर्मियों ने माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की संयुक्त टीम ने खल्लारी थाना क्षेत्र के चामेंडा और साल्हेभाट गांवों के जंगलों में अभियान चलाकर 9 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) सहित कई विस्फोटक जब्त किए।

जंगल में छिपाए गए थे विस्फोटक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि माओवादी गतिविधियों की सूचना पर शुरू किए गए इस अभियान में जंगल से तीन कुकर बम, तीन मिल्क पाउडर बॉक्स में रखे IED, दो पाइप बम, एक टिफिन बम, एक वॉकी-टॉकी, दवाइयां, राशन, और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई। ये सामान दो प्लास्टिक ड्रमों में छिपाकर रखे गए थे। माओवादी इन विस्फोटकों का उपयोग सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए करते हैं, जिन्हें सड़कों और रास्तों पर छिपाया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः  छत्तीसगढ़ में 1314 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण जारी, पुनर्वास पर जोर

साजिश नाकाम, जांच तेज

सुरक्षाकर्मियों ने सभी विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस अब माओवादी समूह की पहचान और उनकी योजनाओं का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। यह कार्रवाई माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। धमतरी पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *