महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर नौतनवां पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 10 जुलाई 2025 को डण्डा नदी पुल, SSB रोड पर चेकिंग के दौरान शातिर तस्कर श्यामदेव गुप्ता को 735 नशीले इंजेक्शनों और कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में की गई, जिससे क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है।
कार्रवाई का विवरण
10 जुलाई 2025 को दोपहर 2:30 बजे, नौतनवां पुलिस और SSB की 66वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर डण्डा नदी पुल के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध श्यामदेव गुप्ता (30 वर्ष), पुत्र विद्या गुप्ता, निवासी सिरौली, थाना निचलौल, जनपद महराजगंज को रोका गया। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं, जिनमें शामिल हैं:
-
245 एम्पुल Buprenorphine Injection IP: नशे के लिए इस्तेमाल होने वाला शक्तिशाली ओपिऑइड।
-
245 एम्पुल Cerejack Diazepam Injection IP: चिंता और मांसपेशियों की ऐंठन के लिए दवा, जिसका नशे के लिए दुरुपयोग होता है।
-
245 एम्पुल Abbott Promethazine Hydrochloride Injection: एंटीहिस्टामाइन, जिसे नशे के लिए अन्य दवाओं के साथ मिलाकर उपयोग किया जाता है।
-
5 नीले रंग के Proxyco Spas कैप्सूल: दर्द निवारक, जिसका अवैध उपयोग नशे के लिए होता है।
-
अन्य बरामदगी: दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 810 रुपये नकद।
बरामद दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। यह खेप संभवतः नेपाल में अवैध नशे के बाजार में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी।
तस्कर का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त श्यामदेव गुप्ता का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ निम्नलिखित मामले दर्ज हैं:
-
मु.अ.सं. 112/2025, धारा 8/21/23 NDPS Act, थाना नौतनवां।
-
मु.अ.सं. 590/2024, धारा 8/22 NDPS Act, थाना निचलौल।
पुलिस के अनुसार, श्यामदेव क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी के नेटवर्क का एक प्रमुख सदस्य है। पूछताछ में उसने नेपाल में नशे की सप्लाई करने की बात स्वीकारी।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
बरामदगी के आधार पर थाना नौतनवां में मुकदमा संख्या 112/2025, धारा 8/21/23 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद महराजगंज के माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस और SSB अब तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही हैं।
संयुक्त टीम का योगदान
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस और SSB की टीम में निम्नलिखित अधिकारी और जवान शामिल थे:
-
पुलिस टीम:
-
उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम राव, थानाध्यक्ष नौतनवां
-
उपनिरीक्षक छोटेलाल
-
हेड कांस्टेबल दीपक यादव
-
कांस्टेबल हदयराम यादव, प्रवेश यादव, मनीष यादव, महेश कुमार
-
-
SSB टीम (66वीं वाहिनी):
-
उपनिरीक्षक रामाकांत
-
कांस्टेबल विवेक, सी.एम. तालेकर, रंजन कुमार चौधरी, अजय प्रताप सिंह
-
पुलिस और SSB की सतर्कता
पुलिस अधीक्षक महराजगंज, सोमेंद्र मीना ने कहा, “भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी और नशीली दवाओं के कारोबार को रोकने के लिए हमारी टीमें लगातार सतर्क हैं। यह कार्रवाई पुलिस और SSB के बेहतर समन्वय का परिणाम है। हम इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए और सख्त कदम उठाएंगे।”
यह भी पढ़ें – हापुड़ में रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित लेखपाल ने खाया जहर, सीएम योगी ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश