महराजगंज: UP, महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर मटरा गांव के पास 21 अप्रैल, 2025 को रात 9:30 बजे सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस की संयुक्त टीम ने बांग्लादेशी घुसपैठिए प्रदीप कुमार राय को गिरफ्तार किया। बांग्लादेश के पंचगढ़ का निवासी प्रदीप पगडंडी रास्ते से अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे सीमा स्तंभ 501/6 के पास हिरासत में लिया गया।
पूछताछ और सुरक्षा अलर्ट

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि प्रदीप के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। उसे विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14ए के तहत गिरफ्तार किया गया है। SSB और खुफिया ब्यूरो उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि उसके मकसद और संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद सीमा पर गश्त और ड्रोन निगरानी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ेंः अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी तीन चक्का वाहन
स्थानीय चिंता और कार्रवाई
यह तीसरी बार है जब महराजगंज सीमा पर बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। जांच तेज कर दी गई है।