लखनऊ में शिया पीजी कॉलेज के सामने सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल

रिपोर्ट: मनोज अवस्थी।

लखनऊ, 03 जून 2025: मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे थाना मदेयगंज क्षेत्र के शिया पीजी कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार (UP 32 KE 0037) के अनियंत्रित होने से दर्दनाक हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार को एक महिला चला रही थी, जो लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले फुटपाथ से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए एक खंभे से जा भिड़ी।

इस हादसे में 45 वर्षीय वीरेंद्र पाण्डेय (निवासी: ज्वालादेवी मंदिर, खदरा, लखनऊ) की इलाज के दौरान बलरामपुर अस्पताल में मृत्यु हो गई। 10 वर्षीय दक्ष सोनकर (निवासी: बांसमंडी भानूटोला, सीतापुर रोड, लखनऊ) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा, एक अज्ञात महिला, जो भीख मांगकर जीवनयापन करती थी, को सामान्य चोटें आई हैं।

मदेयगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हादसे में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि यातायात और कानून व्यवस्था सामान्य है, और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। — थाना मदेयगंज पुलिस

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *