धर्म परिवर्तन का मामला, सलमान शेख पर हिंदू युवक की पत्नी, साली और बेटी को भगाने का आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक हिंदू युवक अनिल कश्यप ने सलमान शेख नामक व्यक्ति पर अपनी पत्नी प्रीति कश्यप, साली सरोज और 5 साल की बेटी कनिका को बहला-फुसलाकर भगाने और धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। अनिल के मुताबिक, सलमान उनकी गैरमौजूदगी में घर आकर पत्नी और साली को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करता था।

सलमान उससे मिलने आता था। इस दौरान वह धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करता था

पुलिस के अनुसार, सलमान शेख, जो सीतापुर का रहने वाला है, ने लंबे समय तक अनिल की पत्नी और साली का ब्रेनवॉश किया। अनिल ने बताया कि उनकी साली सरोज पिछले दो महीने से उनके घर रह रही थी, और सलमान उससे मिलने आता था। इस दौरान वह धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करता था। 15 जुलाई को अनिल की पत्नी, साली और बेटी घर से गायब हो गईं, साथ में नकदी और जेवर भी ले गए। मड़ियाव थाने में सलमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 351(2) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

हाल ही में, लखनऊ में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के धर्म परिवर्तन रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसमें यूपी एटीएस ने उसे और उसकी सहयोगी नसरीन को गिरफ्तार किया। छांगुर पर लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने और ‘लव जिहाद बिग्रेड’ चलाने का आरोप है। इसके कमांडर रशीद गाजी की भी भूमिका सामने आई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “ऐसे समाज और राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। छांगुर ने धर्म परिवर्तन के लिए रेट तय किए थे, और विदेशों से 100 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त की थी।

यह भी पढ़ें – लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात: मां ने प्रेमी संग छह साल की मासूम बेटी की गला दबाकर की हत्या, शव के सामने मनाई पार्टी

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *