जालौर के खेतलावास में असाक्षरों के लिए साक्षरता परीक्षा आयोजित

लाइव24इंडिया न्यूज| संवाददाता भैरू सिंह खेतलावास

जालौर, राजस्थान: जिले के सायला उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतलावास में ग्राम पंचायत के असाक्षरों के लिए साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा रविवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

280 लोगों ने दी साक्षरता परीक्षा

इस परीक्षा में कुल 280 लोगों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने साक्षरता कौशल का परीक्षण किया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य सुरेश कुमार परिहार की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

साक्षरता अभियान से जुड़े अधिकारी और शिक्षक रहे उपस्थित

परीक्षा के दौरान साक्षरता परीक्षा प्रभारी अरविंद पारंगी, हेमाराम, भैरू सिंह, छैल सिंह, राजेंद्र देसाई, जगा राम, मला राम, नरेश कुमार और वचना राम सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने परीक्षा के सुचारू संचालन में सहयोग दिया।

यह भी पढ़ेंः  जालौर के दामन गांव में शीतला सप्तमी पर हुआ मेले का आयोजन

साक्षरता अभियान को बढ़ावा देने की पहल

इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत के असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाना और उनकी शिक्षा का मूल्यांकन करना था। यह अभियान ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने और साक्षर भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।

ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

गांव के लोगों ने इस परीक्षा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी साक्षरता को साबित करने का प्रयास किया। इस तरह के प्रयासों से ग्राम पंचायतों में शिक्षा का स्तर सुधरने की उम्मीद है

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *