कनाडा: 9 जुलाई की रात को कॉमेडियन कपिल शर्मा के नवनिर्मित रेस्टॉरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी के इशारे पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। रेस्टॉरेंट, जिसे कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में शुरू किया था, पर नौ गोलियां दागी गईं।
इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। लाडी, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सदस्य और NIA की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है, ने कपिल के एक पुराने बयान को लेकर यह हमला करवाया। कनाडाई पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शादी का सच: एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब शादी होगी, दुनिया को बताऊंगी’