बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां फतेहगंज पश्चिमी थाने की कस्बा चौकी के इंचार्ज दरोगा बलवीर सिंह और उनके दो सहयोगी सिपाही—हिमांशु तोमर और मोहित कुमार—पर किसान को अगवा कर दो लाख रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस चौकी को बना दिया वसूली का अड्डा, तीनों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
बताया जा रहा है कि बलवीर सिंह का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ा रहा है। उन पर पहले से ही गंभीर आरोप हैं और कुछ मामलों में जांच भी चल रही है। अब जब उन्हें कस्बा चौकी की जिम्मेदारी मिली, तो उन्होंने अपने दो वफादार सिपाहियों के साथ मिलकर चौकी को कथित रूप से अवैध वसूली और लूट का अड्डा बना डाला।
यह भी पढ़ें : न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ली शपथ: नकदी विवाद के बीच न्यायिक कार्य से दूर.
किसान संगठनों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश
स्थानीय लोगों और किसान संगठनों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे आरोपों से घिरे अफसर को क्यों महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई का इंतजार है।
यह मामला न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गंभीर चिंताएं खड़ी करता है।