महादेवा ग्राम पंचायत में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता, विजेता व उपविजेता टीमों को किया गया सम्मानित

Edited By: Agam Tripathi 

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील के अंतर्गत ब्लॉक नौगढ़ की ग्राम पंचायत महादेवा में ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुहेल अहमद के सौजन्य से किया गया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी सुहेल अहमद के साथ मनीष, श्रीनेत, नूर मोहम्मद और दुष्यंत बहादुर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में युवाओं के बीच जबरदस्त उत्साह और खेल भावना देखने को मिली।

विजेता टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। टीम में सुग्रीव चौरसिया, महेश कुमार रावत, शम्स तबरेज, गौरव विश्वकर्मा, अभिषेक, मुनिराज रावत, शिवदास और विष्णु चौधरी जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

वहीं उपविजेता टीम में किशन द्विवेदी, नितिन द्विवेदी, निहाल शुक्ला, वीरेंद्र विश्वकर्मा, अमित, संतोष, पहलवान सिंह, राकेश, मोहम्मद सलीम, हाजी हकीकुल्लाह और जयनारायण सिंह ने दमदार खेल दिखाया।

समापन समारोह के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संत बहादुर सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुहेल अहमद ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें- ‘अनटैलेंटेड गाय’ की रील बनी मुसीबत: बालेश्वर RTO ने ठोका 11,000 रुपये का चालान, सड़क सुरक्षा नियम तोड़ने का आरोप

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *