नई दिल्ली: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने एक विवादास्पद बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान भगवान राम और कृष्ण को नहीं मानते, वे सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते। इंडिया टीवी से बातचीत में सिद्दीकी ने दावा किया कि सभी मुसलमान भगवान राम के वंशज हैं और इस पर उन्हें गर्व है।
सिद्दीकी के बयान की मुख्य बातें
जमाल सिद्दीकी ने कहा, “जो भगवान राम और कृष्ण को नहीं मानता, वह सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता। हम राम के वंशज हैं, और हमें इस बात को नीचे तक पहुंचाना है। हम अरब से नहीं आए, जो इसे नहीं मानते, वे पाकिस्तान चले गए।” उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पद्धति भले ही बदल गई हो, लेकिन संस्कृति वही है। सिद्दीकी ने जोर देकर कहा कि धर्म के नाम पर समाज को बांटना गलत है।
‘हम औरंगजेब की औलाद नहीं’
सिद्दीकी ने आगे कहा, “हम औरंगजेब या आक्रांता मुगलों की औलाद नहीं हैं। हम भगवान राम के वंशज हैं। साजिश के तहत हमें हमारी जड़ों से दूर किया गया। हमें फिर से उन जड़ों से जुड़ना होगा, जो भारतीय संस्कृति और भगवान राम हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि कई मजारों पर भगवा चढ़ाया जाता है और ख्वाजा साहब के लंगर में नॉनवेज बैन है, जो साझा संस्कृति को दर्शाता है।
कांग्रेस पर निशाना
सिद्दीकी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर मैंने कांग्रेस शासन में सच दिखाया होता, तो मेरा सिर कलम कर दिया गया होता। भारत की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को चुना, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम उस मुल्क की मिट्टी को प्यार करने की शिक्षा देता है, जहां हम रहते हैं, और राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं।
बयान पर विवाद
सिद्दीकी के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोगों ने इसे सांस्कृतिक एकता की दिशा में कदम बताया, तो कुछ ने इसे इस्लामिक मान्यताओं के खिलाफ करार दिया। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब धार्मिक पहचान और साझा विरासत को लेकर देश में पहले से ही चर्चा चल रही है।