Edited By: Agam Tripathi
सिद्धार्थनगर: पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में जनपद सिद्धार्थनगर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम द्वारा मनचलों और शोहदों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई की अगुवाई अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
एंटी रोमियो स्क्वॉड प्रभारी शाइस्ता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज सिद्धार्थनगर शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों – सिंहेश्वरी मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर, थाना मोहाना क्षेत्र के ककरहवा बर्डपुर चौक के पास तथा अन्य प्रमुख चौराहों और बाजारों में सघन निगरानी की गई।
टीम ने महिला दुकानदारों से संवाद कर बाजारों में अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध तत्वों की जानकारी प्राप्त की। अभियान के दौरान कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई, जिससे आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम में सम्मिलित अधिकारीगण:
शाइस्ता, प्रभारी एंटी रोमियो टीम, सिद्धार्थनगर।
महिला मुख्य आरक्षी मधु एवं सुनीता यादव।
आरक्षी श्री प्रकाश चौरसिया।
यह भी पढ़ें- नहर में मिले नेपाली नागरिक के शव से सनसनी,नशे की हालत में डूबने की आशंका